चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

भिण्ड, 22 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में गोहद थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 29 हजार 200 रुपए नगदी बरामद की है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गत 29 अगस्त को फरियादी ने थाना गोहद पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे 49 हजार 800 रुपयों से भरा बैग से कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। जिस पर से थाना गोहद में अपराध क्र.288/24 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवचेना आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 29 हजार 200 रुपए नगदी बरामद किए एवं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेआर पर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक मनीष धाकड, उपनिरीक्षक रवि तोमर, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक आसिफ खान, भूपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र एवं सागर की सराहनीय भूमिका रही।