भिण्ड, 03 सितम्बर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अटेर में खेत जोतते समय ट्रेक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र रामसनेही बघेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम तरसोखर ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की शाम को उसका छोटा भाई बंटी बघेल उम्र 25 साल ग्राम अटेर स्थित अपने खेत को जोत रहा था, तभी अचानक से ट्रेक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।