– जांच के बाद तीन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
भिण्ड, 25 अगस्त। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मछण्ड में जामुन के पेड पर चढाते समय पेड से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मछण्ड चौरी प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 जुलाई को आरोपीगण विनोद गुप्ता, महेश राजावत, विमला राजावत निवासी मछण्ड ने राघवेन्द्र उर्फ अल्लाह को लापरवाही से महशे राजावत के घर में लगे जामुन के पेड पर चढाया था, तभी उसी समय वह पेड से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।