शा. क्वार्टर से गहने-नगदी एवं लैब से सामान चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शासकीय क्वार्टर कॉटनजीन कॉलोनी भिण्ड से अज्ञात चोर सोने-चांदी एवं नगदी सहित 48 हजार का माल समेट ले गया। वहीं मालनपुर थाना क्षेत्र में सब्जी मण्डी में स्थित पैथोलॉजी लेब से अज्ञात चोर दस हजार रुपए कीमत सामान चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी क अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी अजय सिंह पुत्र परशुराम सिंह भदौरिया उम्र 47 साल निवासी शासकीय क्वार्टर क्र. एच-32 कॉटनजीन कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत 16 अगस्त की सुबह उसके क्वार्टर में कोई अज्ञात चोर घुस आया और पुराने इस्तेमाली सोने-चांदी के गहने कीमत 30 हजार रुपए एवं 18 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर मालनपुर थाना पुलिस को फरियादी नवल सिंह जाटव निवासी ककरारी का पुरा ने बताया कि गत बुधवार की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति गल्लमण्डी मालनपुर स्थित उसकी पैथोलॉजी लेब से सामान चुरा ले गया। चोरी के सामान की कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4),305(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।