भिण्ड, 29 जुलाई। शहर के वाटर वक्र्स स्थित फोरेस्ट डिवीजन केंपस स्थित सरकारी आवास से अज्ञात चोर 25 हजार रुपए नगदी एवं दस्तावेज चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बहादुर सिंह पुत्र नारायण गौड उम्र 59 साल निवासी शासकीय फोरेस्ट डिवीजन केम्पस भिण्ड ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह कहीं बाहर गया था, इसी दौरान कोई अज्ञात चार उसके सरकारी आवास में घुस आया और 25 हजार रुपए नगदी एवं कुछ दस्तावेज चुरा ले गया।