25 जुलाई से होगी संगीतमय श्रीरामकथा अमृत वर्षा : शांतिदास महाराज

भिण्ड, 09 जुलाई। मेहगांव नगर के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ खेडापति हनुमान मन्दिर पर श्रावण मास के शुभ अवसर पर 11 दिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगीतमय श्रीरामकथा अमृत वर्षा, संकट मोचन हनुमत यज्ञ तथा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक मन्दिर महंत शांतिदास महाराज ने बताया कि यह आश्रम मेहगांव नगर का सबसे प्राचीन है और यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है, जिसमें कई आश्रमों के साधू-संत आनंद लेने आते हैं और आश्रम के नवयुवक मण्डल खेडापति द्वारा उनकी सेवा की जाती है। इसी के साथ कार्यक्रम में नगर व क्षेत्रीय भक्तों का तांता लगा रहता है, उनकी सुचारू रूप से व्यवस्था खेडापति दरबार के सेवकों द्वारा बडा ही उत्साह से की जाती है। कार्यक्रम में श्रीराम कथा का वाचन पं. विमलेश त्रिवेदी महाराज चित्रकूट धाम द्वारा किया जाएगा।