भिण्ड, 25 जून। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौजा मौ पटवारी अखिलेश राजावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने पटवारी अखिलेश राजावत ग्राम मौ तहसील मौ को लॉगिन आईडी का दुरुपयोग कर एंट्री करने एवं जमीन संबंधी अनियमितता करने पर निलंबित किया है।
15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सडक़ दुघर्टना में मृत गोटीराम त्यागी पुत्र चक्रपान त्यागी निवासी ग्राम गहेली थाना अमायन तहसील मेहगांव के वैध वारिसान पत्नी गोमती निवासी गहेली थाना अमायन तहसील मेहगांव को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।