शहर में बिछाया जाएगा सडक़ों का जाल : कुशवाह

-करीब 32.96 लाख की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधायक ने किया भूमि पूजन

भिण्ड 24 जून। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्र.25 में यदुनाथ नगर गली नं.आठ में राजा महेश्वरी से आइडिया टावर एवं रिलायंस के मुख्य मार्ग तक सीसी रोड मय नाली लागत 16 लाख 26 हजार तथा वार्ड क्र.25 में यदुनाथ नगर गली नं.नौ में सुरेश से रेखा और सीताराम बाबूजी से परशुराम तक सीसी रोड मय नाली लागत 16 लाख 70 हजार की सडक़ों का विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने गत दिवस भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि 2003 एवं 2013 के बाद पुन 2023 में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा, जहां पर पूर्व में सडक़े नहीं बनी है उन सडक़ों पर विशेष फोकस रहेगा। बिजली पानी सडक़ यह जनता के लिए बहुत आवश्यक है, चाहे शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र। शहर में हमने तीन पावर हाउस मंजूर कराए हैं, जो इटावा रोड, अटेर रोड और भारौली तिराहे पर बनेंगे एवं कुछ पावर हाउस पर हमने बड़े ट्रांसफार्मर रखवाए हैं जिससे बिजली की समस्या का निदान होगा। शहर बढ़ रहा है, गली मोहल्ले बढ़़ रहे हैं, हमारा यह वार्ड भी मानपुरा तक पहुंच गया है, इस वार्ड में भी डीपी मंजूर कराई हैं वह शीघ्र ही लग जाएंगी।
विधायक ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने शहर की सडक़ों के विकास के लिए कोई योजना बनाई होती तो आज हमारा क्षेत्र विकसित होता। विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो, इसके लिए नई योजना लाने का कार्य किया जाएगा। भोपाल हो या दिल्ली जहां से भी शहर के विकास के लिए कार्य होंगे उन्हें मंजूर कराएंगे। इस अवसर पर सीएमओ यशवंत वर्मा, पार्षद शैलेन्द्र रितोरिया, अमित सोनी, बड़े कुशवाह, दशरथ सिंह भदौरिया, मनोज जैन, मनोज अर्गल एवं स्थानीय वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।