कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

चलें बूथ की ओर अभियान अंतर्गत आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

भिण्ड 03 मई:- लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं की मतदान में भागीदारी को सुनिश्चित करने  हेतु चलें बूथ की ओर अभियान के अंतर्गत जिले में जन जागरूकता गतिविधि संचालित की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोहद एवं नगर परिषद गोरमी के विभिन्न चौराहों, तिराहों, बस स्टैंड आदि स्थानों पर कलाकारों द्वारा कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदान करने की महत्ता को बताया जा रहा है। सभी काम छोड़कर अनिवार्य रूप से मतदान करने और झूठे प्रलोभन से बचने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए भिण्ड संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 की मतदान तिथि 07 मई 2024 को सभी मतदाताओं से मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई।