मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने लिए कर रहे हैं प्रेरित मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन

मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए कर रहे हैं प्रेरित मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक

भिण्ड 01मई:-  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड जिले को भेजे गए प्रचार वाहन द्वारा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। प्रचार वाहन गोहद क्षेत्र के ग्राम रमपुर, बडेरा, डिरमन, भीलपुरा, पाली, चम्हेडी, मेहगांव क्षेत्र के मुस्तरा, बघोरा, अटेर क्षेत्र के मसूरी, लहार क्षेत्र के मिहोना, रौन, बिरखडी, मिहोना बालाजी मंदिर के पास सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। प्रतिदिन मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। प्रचार वाहन पर एलईडी वॉल स्थापित की गई है जिस पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम दिखाये जा रहे हैं। यह प्रचार वाहन ऐसे मतदान केन्द्र जहां गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है उन केन्द्र के मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर अपने मतदान का उपयोग करने की समझाईश भी दे रहे हैं।