दुर्घटनाओं युवक व महिला की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 08 अक्टूबर। जिले के बरोही एवं रौन थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में एक युवक व महिला की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लावन-बरासों रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी दशरथ पुत्र सरनाम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम टीकरी खुर्द बरासो ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में उसका रिश्तेदार भूपेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र गुर्जर उम्र 27 साल अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी सामने से आ रहे लोडिंग वाहन क्र. यू.पी.75 एम.1975 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे भूपेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर लोडिंग चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रौन थाना क्षेत्रांतर्गत गत नौ सितंबर को हुई दुर्घटना में कमलेशी पत्नी मुन्नालाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम मानहड़ गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने जेएएच चिकित्सालय के डॉ. पीके तिवारी की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।