पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

देहात थाना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

भिण्ड, 08 अक्टूबर। देहात थाना इलाके में अटेर रोड स्थित मुडिय़ा खेरा चौराहे के पास विगत दिवस अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या को अंजाम देकर उसका सिर पत्थरों से कुचल दिया था। देहात पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ करने के बाद करीब 24 घण्टों में ही अंधे कत्ल का पर्दाफास कर दिया।
अटेर रोड मुडिय़ाखेरा चौराहे के पास गत दिवस किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या की खबर जैसे ही देहात थाना पुलिस को लगी वैसे ही देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पत्थरों से कुचल कर हुए युवक की हत्या की शिनाख्त राघवेन्द्र उर्फ लला भदौरिया पुत्र जगदीश भदौरिया उम्र 36 साल निवासी रमटा के रूप में पहचान की। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र भदौरिया पुत्र राम अवतार भदौरिया निवासी श्रीकृष्ण नगर और भिकारी उर्फ नरेन्द्र नरवरिया निवासी श्रीकृष्ण नगर को हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने बताया कि हम तीनों लोग मिलकर शराब पी रहे थे, तभी अचानक राघवेन्द्र का मोबाइल गुम हो गया और वह हम लोगों पर चोरी का आरोप लगाने लगा। इससे गुस्से में आकर हम लोगों ने उसके सिर में बल्ली मार दी और उसकी कोई पहचान ना कर पाए, इसलिए हम लोगों ने उसके सर को पत्थरों से कुचल दिया और उसका आधार कार्ड उसकी जेब से निकाल दिया। वहीं देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने घटना में प्रयुक्त बल्ली एवं पत्थरों के टुकड़ों को जब्त किया, चंद घण्टों में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।