उमरी पुलिस ने निकाला मार्च एवं संभाली यातायात और बाजार व्यवस्था

उमरी पुलिस ने निकाला मार्च एवं संभाली यातायात और बाजार व्यवस्था

भिण्ड 17फरवरी:- उमरी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने शनिवार को दलवल के साथ उमरी में फ्लैग मार्च निकाला इसी दौरान रोड पर खड़े हुए वाहनों को रोड से नीचे व्यवस्थित खड़ा कराया और रोड पर खड़े हाथ ठेले वालों को समझाइश देकर रोड के नीचे व्यवस्थित खड़ा करवाया गया रोड पर यातायात व्यवस्था को ठीक किया दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा अस्त्तयव्स्त तरीके से रखे गए सामान को दुकान के अंदर करवाया भारी वाहन चालकों को कस्बे से गुजरते समय कम स्पीड से चलने की हिदायत दी पालन न करने पर चालानी कार्रवाई करने की बात कही व्यापारियों के साथ ठेले वालों से संवाद कर रोड पर सामान ना रखने तथा रोड पर हाथ ठेला ना खड़ा करने हेतु सभी से अनुरोध किया।