मौ में नमो नवमतदाता सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण

भिण्ड, 25 जनवरी। शा. महाविद्यालय मौ द्वारा गुरुवार को नमो नवमतदाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर नवमतदाताओं ने मतदान में सहभागिता की शपथ ली। ज्ञातव्य है कि मतदान को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विद्यार्थियों को पंजीयन हेतु आग्रह किया गया था। सीधे प्रसारण में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं की लोकतंत्र में भूमिका को सराहा और उनसे अधिक से अधिक सहभागिता के लिए आग्रह किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम में 42 विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने आभार जताया।