भिण्ड, 24 जनवरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लहार आगमन पर दबोह अतिथि शिक्षकों के ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द सिंह कौरव के नेतृत्व में उन्हें एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों की महापंचयात भोपाल में घोषणा की थी कि अतिथि शिक्षकों को हर माह मानदेय मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत आरक्षण की जगह 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार चार अंक से लेकर 20 अंक बोनस के मिलेंगे, साथ ही माह की एक निश्चित तारीख को मानदेय की व्यवस्था की जाएगी और पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। पर इन घोषणाओं में आज तक एक भी घोषणा पूरी नहीं की गई है। ज्ञापन देने वाले अतिथि शिक्षकों में संजीव पाराशर, गोविन्द सिंह बघेल, कौशलेन्द्र राजावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, मोहन नायक, कप्तान सिंह, धर्मेन्द्र सिंह कौरव, लक्ष्मण सिंह, मानवेन्द्र सिंह, रवि सविता, मोहित योगी आदि मौजूद रहे।