एक शस्त्र लाईसेंस निलंबित

भिण्ड, 07 अक्टूबर। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी देवेन्द्र सिंह पुत्र हरविलास सिंह राजावत निवासी सीताराम पुरा थाना भारौली के नाम शस्त्र लाईसेंस को अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम द्वार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 10 को

भिण्ड। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम द्वार भिण्ड में 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड ने बताया कि शासन के समस्त विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों/ पात्र वर्गों को लाभान्वित किए जाने हेतु उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा।