मामूली विवाद को लेकर किया कट्टे से फायर, मामला दर्ज

भिण्ड, 20 जनवरी। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत प्रकाश नगर वार्ड क्र.चार गोहद में मामूली विवाद को लेकर आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश पुत्र मलखान बंजारा उम्र 21 साल निवासी एचाया रोड प्रकाश नगर वार्ड क्र.चार गोहद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की देर शाम को मामूली विवाद को लेकर आरोपी सोनू पुत्र लाखन बंजारा निवासी बंजारे का पुरा रामपुरा ने मोहल्ले में आकर उससे गाली गलौज किया, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे उसके प्राण संकट में पड गए।