भिण्ड, 20 जनवरी। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरमनपुरा में एक तीन माह की बच्ची की उसके घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मौ थाने में पदस्थ आरक्षक रंजीत सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह ग्राम हरनाम पुरा निवासी फरियादिया पिंकी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी तीप माह की पुत्री डोली की घर में ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं बच्ची मां ने पुलिस को दिए कथन में बच्ची की हत्या होने की शंका व्यक्त की है।