भिण्ड, 19 जनवरी। भारत शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में जिला स्तरीय शिविर नगर पालिका परिसर भिण्ड के हॉल में का अयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मिकि, पार्षदगण, मुख्य नपा अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीएल मरकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बाल्मिकि ने सभी पार्षदों को योजना का प्रचार-प्रसार करने एवं हितग्राहियों को लाभान्वित कने हेतु प्रेरित किया तथा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को योजना के बारे में जानकारी प्रदाय की। वहीं बीएल मरकाम ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की निम्न 18 ट्रेडों में कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौडा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची (जूता चप्पल का कार्य करने वाले), राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड बनाने वाले, पारंपरिक गुडिया/ खिलौने बनाने वाले, नाई (ब्यूटी पार्लर/ सैलून), मालाकार, धोबी (ड्राई क्लीनर्स), दर्जी (बुटिक/ सिलाई सेंटर), मछली का जाल बनाने वाले से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदाय की।
योजना में पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को प्रथम प्रशिक्षण पांच से सात दिवस (40 घण्टे) एवं द्वितीय प्रशिक्षण 15 दिवस (120 घण्टे) का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 500 रुपए प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा एवं संबंधित ट्रेड की टूलकिट हेतु 15 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत विश्वकर्मा आईडी/ प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके उपरांत बैंक के माध्यम से प्रथम चरण में 18 माह हेतु राशि 50 हजार से एक लाख रुपए तक का पांच प्रतिशत ब्याज दर से कोलेट्रल फ्री ऋण दिया जाएगा। द्वितीय चरण में 30 माह हेतु अधिकतम राशि दो लाख रुपए तक का पांच प्रतिशत ब्याज दर से कोलेट्रल फ्री ऋण दिया जाएगा। संबंधित ट्रेड के हितग्राही नगर पालिका परिषद भिण्ड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड में उपस्थित सीएससी के माध्यम से नि:शुल्क करा सकते हैं।