पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ
शासन की प्रमुख योजनाओं की दी जा रही जानकारी
भिण्ड, 16 जनवरी। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने तथा शेष पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा भिण्ड जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंची।
इस दौरान आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया और अपने अनुभव साझा किए। शिविर में नवीन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आईईसी मोबाइल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में नागरिक बढ-चढकर भाग ले रहे हैं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टाल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं।