भारत शीघ्र ही आत्मनिर्भर बनेगा : संतोष बोहरे

ग्राम इम्लाहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

मिहोना, 16 जनवरी। विकास खण्ड मिहोना-रौन के अंतर्गत ग्राम पंचायत इम्लाहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत माता का पूजन करके अतिथियों ने कार्यक्रम प्रारंभ किया। शिविर में शासकीय के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों की जानकारी तथा शासन की जनप्रिय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आम जनता से इन योजनाओं का तुरंत लाभ लेने के लिए फार्म भरवा। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मिहोना संतोष बोहरे दादा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शशि भारद्वाज, वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला, दीपू शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह राजावत ने की। इसके अलावा ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह, रुद्रप्रताप सिंह चौहान, आनंद कुमार, वीरेन्द्र त्यागी भी मंचासीन रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष बोहरे ने कहा कि भारत अब शीघ्र ही आत्मनिर्भर बनने के लिए जा रहा है, इस हेतु आप समस्त नागरिकों का यह कर्तव्य है कि अपनी योजनाओं के प्रति अपने दायित्व एवं अधिकार के प्रति सजग रहे और भारत आत्मनिर्भर बनाने हेतु आप सभी का भी सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा शासन की जनप्रिय कल्याणकारी योजनाओं से बार-बार अवगत कराया जा रहा है, आप सभी लोग योजनाओं से लाभ लें। वहीं मंचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता अभियान के ब्लॉक समन्वयक प्रशांत गोस्वामी ने किया। ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभ के लिए फार्म भरवाए गए तथा कुछ हितग्राहियों को तुरंत शासन की योजनाओं में शामिल किया गया।