भिण्ड, 06 अक्टूबर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेमजा निवासी एक विवाहित युवती फांसी लगाने से गंभीर हलात में उपचार के दौरान जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में पदस्थ डॉ. प्रमोद एस राठौर ने मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि ग्राम रेमजा निवासी श्रीमती मोनिका पत्नी विष्णु तोमर उम्र 22 साल ने गत 21 सितंबर को अपने ही घर में फांसी लगा ली थी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी, उसे उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड़ दिया।