भिण्ड, 06 अक्टूबर। जिले के गोहद चौराहा एवं एण्डोरी थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई तथा एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत घूम का पुरा मोड़ के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी हासीन पुत्र अब्दुल हनीफ खां उम्र 16 साल निवासी वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि में वह अपने दोस्त साहिल पुत्र मोहम्मद असलम खां उम्र 18 साल पुरानी बस्ती भिण्ड के साथ मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रहे सफेद रंग की कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे साहिल खां की मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत शेरपुर की पुलिया के पास विगत 24 अगस्त को मोटर साइकिल सवार फिरोज पुत्र सलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी पड़ावली जिला मुरैना को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र.13/21 दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने अल्टो कार क्र. एम.पी.06 सी.ए.8795 के चालक परमार सिंह गुर्जर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।