डंपर की टक्कर से दो बाइकों पर सवार पांच लोग घायल

भिण्ड, 11 जनवरी। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत मिहोना नगर में रेत से भरे डंपर ने दो मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी, जिससे उन पर सवार पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक मिहोना नगर के लहार रोड स्थित जगनपुरा मोड के पास स्थित ढाबा के निकट रेत भरने लहार की तरफ जा रहे डंपर क्र. आर.जे.11 जी.सी.5848 के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सडक पर जा रही दो मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन एवं दूसरी पर सवार दो लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।