भिण्ड, 11 जनवरी। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात मौ नगर के वार्ड क्र.आठ निवासी रामप्रकाश यादव का मकान गिर गया। जिससे मकान में सो रही उनकी पत्नी सरोज यादव के ऊपर पटिया गिरने से वह बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं घायल महिला का कहना है कि मै रात को समय से खाना खाने के बाद सो रही थी, तभी अचानक मेरे उपर जोर से पटीया गिर गई, मेरे परिवार के लोगों ने मुझे वहां से निकाला। इस संबंध में मौ तहसीलदार माला शमा ने कहा कि मैं पटवारी को भेजकर जांच करबाती हूं।