राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदान केन्द्रों पर कार्यक्रम 25 को

भिण्ड, 11 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को मतदाताओं को जागरुक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) को पत्र जारी कर कहा कि 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला एवं मतदान केन्द्रों पर समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में जिले से लेकर बूथ स्तर तक अपने अधीनस्थों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराएं तथा समारोह के आयोजन के संबंध में निर्देशित करें।

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कल

भिण्ड। आत्मनिर्भर मप्र निमार्ण के अंतर्गत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शम चार बजे तक जिला रोजगार कार्यालय किला परिसर भिण्ड में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में बेरोजगार युवक युवतियों की भर्ती हेतु तीन कंपनियों द्वारा भाग लिया जाएगा। जिसमें स्टेण्डर्ड कंपनी मालनपुर में ट्रेनी वर्कर हेतु योग्यता 10वीं से 12वीं पास उम्र 18 से 30 वर्ष, भारतीय जीवन बीमा भिण्ड में फील्ड ऑफीसर हेतु 10 से 12वीं पास उम्र 18 से 30 वर्ष, एवं चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस ग्वालियर में सिक्योरिटी गार्ड हेतु 10वीं पास उम्र 18 से 30 वर्ष की भर्ती की जाएगी।