प्रसव के दौरान मृत्यु के संबंध आपत्ति या जानकारी बुधवार को प्रस्तुत करें

भिण्ड, 09 जनवरी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी भिण्ड के आदेश द्वारा जिला चिकित्सालय भिण्ड में तीन-चार जनवरी की मध्य रात्रि के समय जिला चिकित्सालय भिण्ड में प्रसव के दौरान रेखा पत्नी चरण सिंह उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्र. 13 इटावा रोड फूफ, जिला भिण्ड की मृत्यु होने के संबंध में संपूर्ण घटना क्रम की न्यायिक (मजिस्ट्रियल) जांच के आदेश दिए हैं। इस हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड को जांच कर्ता अधिकारी नियुक्त कर न्यायिक जांच की जाकर प्रतिवेदन चाहा गया है। उक्त घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति या जानकारी मौखिक/ लिखित प्रस्तुत करना चाहे तो वह नियत 10 जनवरी को कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।