एसडीएम न्यायालय मेहगांव में पदस्थ बाबू को हटाने की मांग

भ्रष्ट व तानाशाह बाबू की कार्यप्रणाली से जनता परेशान

भिण्ड, 01 जनवरी। मेहगांव एसडीएम न्यायालय में पदस्थ बाबू सुनील की भ्रष्ट एवं तानाशाही पूर्ण कार्य प्रणाली से क्षेत्र की जनता परेशान है। तहसील वासियों ने बाबू को हटाने की मांग की है।
लोगों ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू सुनील जनता की लूट खसोट करने में लगा हुआ है। न्यायालय की फायलों के नाम पर सरेआम सुविधा शुल्क मांगी जाती है। बिना लेन-देन के कोई कार्य करने को तैयार नहीं होता है। यहां तक कि इसके आदेश से ही कंप्यूटर में फायलों को दर्ज किया जाता है। यह बाबू अपने आवंटित क्वार्टर पर न रुकते हुए बाहर रहता है। तानाशाह बाबू सुनील की कार्यप्रणाली से जनता परेशान है। इस बाबू का कहना है कि कलेक्टर हमारे खास हैं, हम ऐसे ही कार्य करेंगे। कलेक्टर का खास बताने वाला यह बाबू निष्पक्ष रूप से कार्य करने वाले एसडीएम के आदेशों को भी नजर अंदाज कर देता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इस बाबू को मेहगांव एसडीएम के कार्यालय से नहीं हटाया गया तो आंदोलन भी किया जा सकता है।