गहने-नगदी सहित 50 हजार माल चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 26 दिसम्बर। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐनो में अज्ञात चोर एक घर से सोने-चांदी के गहने एवं 20 हजार नगदी सहित लगभग 50 हजार कर माल समेट ले गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पतारशी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया सावित्री पत्नी शत्रुघन सिंह तोमर उम्र 60 साल निवासी ग्राम ऐनो ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे 30 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने एवं 20 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।