भिण्ड, 23 दिसम्बर। आलमपुर के समीप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गेंथरी की माता मन्दिर पर 25 दिसंबर सोमवार को एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बराही देवी के इस विशाल मेले में आलमपुर एवं दबोह क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे। मेले में आलमपुर, दबोह, लहार, मिहोना, भाण्डेर, सेवढा, मौ, इंदरगढ, थरेट, भगुआपुरा, समथर, कौच, जालौन, चिरगांव, उरई सहित दूर-दूर से व्यापारी आकर विभिन्न तरह की दुकानें लगाएंगे। ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणजनों द्वारा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में साफ सफाई एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। आलमपुर और गेंथरी गांव के बीच स्थित गेंथरी माता (बराही देवी) मन्दिर पर विगत कई वर्षों से एक दिवसीय मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।