तेल मिल किया सील एवं 3100 किलो सरसों का तेल जब्त

खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई
मिठाईयों एवं किराना की दुकानों से जांच हेतु लिए कुल 39 नमूने
क्रिश कृपा मिल्क प्रोडक्ट्स चिलिंग सेंटर मेहगांव से मिश्रित दूध का नमूना लिया

भिण्ड, 25 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने तहसीलदार एवं मेहगांव थाने के पुलिस बल के साथ मेहगांव तहसील में खाद्य पदार्थों के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। जिसमें अमित ट्रेडर्स भिण्ड रोड पेट्रोल पंप के पास मेहगांव से सरसों तेल के दो नमूने लिए। साथ ही खाद्य लाइसेंस न पाए जाने पर तेल मिल सील्ड कर 3100 किलो सरसों तेल कीमत तीन लाख 22 हजार 400 रुपए जब्त किया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा क्रिश कृपा मिल्क प्रोडक्ट्स चिलिंग सेंटर मौ रोड मेहगांव से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। इसके साथ ही हाट बाजार मौ रोड मेहगांव स्थित मिठाईयों एवं किराना की दुकानों से कुल 39 नमूने लेकर चलित खाद्य प्रयोगशाला से जांच हेतु लिए गए। जिसमें मारुतिनंदन मिष्ठान भण्डार से बूंदी के लड्डू, मावा बर्फी, चॉकलेट बर्फी, मावा पेडा, बेसन के लड्डू, जैन प्रसादम नाश्ता घर से बेसन के लड्डू, मावा पेडा, तिली के लड्डू, मावा बर्फी, मावा, मारुतिनंदन मिष्ठान भंडार से मिल्क केक, मावा पेडा, मावा बर्फी, बेसन के लड्डू, बर्फी, मां पीताम्बरा किराना से बेसन, मूंगदाल, अरहर दाल, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अवधेश किराना से गुड, बेसन, हल्दी पाउडर, जीरा, राजीव किराना से गुड, अरहर दाल, बेसन, हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, सुनील राठौर किराना से बेसन, लाल मिर्च पाउडर, चाय पत्ती, अरहर दाल, विवेक जैन किराना से बेसन, नमक, मूंगदाल, मसूर दाल के नमूने जांच हेतु लिए गए। कार्रवाई दल में तहसीलदार मेहगांव व थाना प्रभारी मेहगांव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल उपस्थित रहे।