डाक मतपत्र प्रक्रिया में भाग लेने फार्म 12 आवेदन करें जमा
भिण्ड, 09 नवम्बर। मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर चार विभागों के शासकीय सेवकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतदान तिथि 17 नवंबर को अत्यावश्यक सेवाओं में कर्तव्यस्थ होने के कारण चार विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान के दिन ड्यूटी पर होने के कारण अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए पात्र होंगे। अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग गृह विभाग अग्निशमन सेवाएं और ऊर्जा विभाग शामिल हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला भिण्ड में डाक मतपत्र द्वारा शासकीय कर्मचारियों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। सात नवंबर से प्रारंभ हुई यह प्रक्रिया मतदान दिवस के एक दिन पूर्व 15 नवंबर तक जारी रहेगी। जो शासकीय कर्मचारी डाक मत पत्र प्रक्रिया में भाग लेने हेतु फार्म 12 आवेदन नहीं जमा कर पाने अथवा अन्य किसी भी कारण से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह गए हैं, वह अपना फार्म 12 आवेदन जमा कर 10 से 15 नवंबर तक संबंधित विधानसभा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में संचालित सुविधा केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। यह सुविधा समस्त विधानसभाओं में उपलब्ध है।