सामान्य प्रेक्षक ने जामपुरा में 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाओं का मतपत्र से मतदान प्रक्रिया का किया अवलोकन
पारदर्शिता के साथ हुआ मतदान
भिण्ड, 08 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव आईएएस (2001) ने विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के ग्राम जामपुरा में 86 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाओं का फार्म 12-डी के माध्यम से घर से ही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।
सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव ने ग्राम जामपुरा मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और मतदान के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव के बहुत लोग जिले से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम दीपावली पर्व को मानते हैं, उसी प्रकार मतदान भी एक पर्व है जिसे सभी को मनाना चाहिए। आपके घर परिवार, रिश्तेदार जो भी लोग जिले के बाहर हैं उन्हें सूचना देकर प्रेरित कर मतदान पर्व को मनाने के लिए बुलाएं और मतदान कर लोकतंत्र में हिस्सेदार बनाएं।
जामपुरा में शांतिदेवी उम्र 86 वर्ष के घर पहुंचकर मतदान कराया गया, इस अवसर पर भिण्ड के सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव ने घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को देखा और निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग की निर्देशिका का पालन कर मतदान कराया जाए। उन्होंने आम जनता से चर्चा करते हुए कहा कि 17 नवंबर को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क करें और मतदान के लिए प्रेरित करें। भिण्ड के लोग जो नौकरी और काम-धंधे के लिए बाहर गए हैं, उनको फोन से संपर्क कर बुलाया जाए और मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे दीपावली पर्व के साथ लोकतंत्र पर्व को भी भिण्ड के लोग उत्साह से मनाएं।