मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता भयमुक्त होकर वोट करें

कलेक्टर ने नौका चलाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

भिण्ड, 08 नवम्बर। मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है, उसके मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और एक सच्चे राष्ट्र का निर्माण होता है, 17 नवंबर को मतदान पर्व आने वाला है, आप सभी अपने मत का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके। यह आह्वान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्वीप प्लान के अंतर्गत गौरी सरोवर पर आयोजित ड्रैगन वोट प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर किया।
गौरी सरोवर नौका परिचालन करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को अधिक से अधिक वोट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जागरुकता में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है उसके मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और एक सच्चे राष्ट्र का निर्माण होता है। आगामी 17 नवंबर को मतदान पर्व आने वाला है, आप सभी अपने मत का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से निरंतर स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरुकता की गतिविधियां की जा रही हैं, ऐसी गतिविधियों से ही वोट प्रतिशत बढेगा। पिछली बार हमारा जिला सबसे कम मतदान के रूप में अंतिम क्रम में है, इसे अग्रिम पंक्ति में लाना है, इसलिए आप सभी लोग भागीदारी करें। इस हेतु ऐसे प्रयास की जरूरत है। स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में मतदाता जागरुकता के क्षेत्र में हम बेहतर काम करेंगे और भिण्ड को अग्रिम पंक्ति में लाएंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, बीईओ सत्यभान सिंह भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर धर्मेन्द्र तोमर, एमएलबी की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया, क्र. एक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सतेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. धीरज गुर्जर, प्रीति व्यास, जिला खेल प्रशिक्षक एथलेटिक्स कोच ब्रजवाला यादव, शिक्षक गगन शर्मा, राहुल यादव, उज्जवल यादव, कृष्णकुमार यादव, बादल यादव, दानवीर दीक्षित, मोहित दीक्षित, विभांजलि एवं निश्चल यादव सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी उपस्थित थे।