सभी मतदाता निडर और निर्भीक होकर करें मतदान : प्रेक्षक

पुलिस प्रेक्षक ने अंतर जिला नाकों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 02 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आलोक कुमार आईपीएस ने अंतर जिला नाका बुधारा एवं मालनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने थाना गोरमी के ग्राम लिलोई के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर ग्रामवासियों से संवाद कर मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही संबंधित के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। प्रेक्षक ने जनसामान्य को निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निडर और निर्भीक होकर मतदान करें, किसी प्रलोभन में नहीं आएं पुलिस प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए मौजूद है। उन्होंने थाना गोहद चौराहा के कानून व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया।