भिण्ड, 02 नवम्बर। आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आलमपुर क्षेत्र में बनाए गए मतदान केन्द्रों में से एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का नायब तहसीलदार आलमपुर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हें जिन मतदान केन्द्रों पर कमियां नजर आई। उन्हें जल्द ही ठीक करने के संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने रतनपुरा, परा, कुरथर, खुर्द, बेलमा, गेंथरी, गांगेपुरा, भांपर, बिडरा, भडेरी, ररुआ नं.दो, अरूसी सहित आलमपुर के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांगेपुरा, अरूसी एवं कन्या हाईस्कूल आलमपुर में मतदान केन्द्र के ऊपर लिखाई करवाने के निर्देश दिए तथा कन्या हाईस्कूल आलमपुर, लोकसेवा केन्द्र और ररुआ नं.दो के मतदान केन्द्र पर रैम्प की मरम्मत शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। जिससे कि मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों के अंदर प्रवेश करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार के साथ पटवारी राजेश, पटवारी दीपक सालोदिया, विपिन योगी, राघवेन्द्र परिहार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बताया जाता है कि नायब तहसीलदार आलमपुर रमाशंकर शर्मा को लहार विधानसभा का सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है।