कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह ने एक दर्जन ग्रामों में जनसंपर्क कांग्रेस के पक्ष में मांगे बोट

भिण्ड। भिण्ड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेहनगुर, बेहड की जमेह, दिवियापुरा, डूंगरपुरा, विक्रमपुरा डुढिया, फुले का पुरा, ओझा, जखमौली, खोंजरा, खोडन, पुरानी गढिया, नयागांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी को जनता जनार्दन का समर्थन मिला। ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। वहीं चौ. राकेश सिंह सुपुत्र भरत चतुर्वेदी ने भी गुरुवार को जनंसपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के मतदान करने की अपील की।