भिण्ड, 02 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भोपाल व्दारा नाथूराम शर्मा को विधानसभा जवेरा क्र 56 के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद एवं महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, लोकसभा प्रभारी कमलकांत शर्मा, एआईसीसी के प्रभारी सचिव सीपी मित्तल की अनुशंसा पर की गई है।
नाथराम शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने हम पर जो भरोसा जताया है और जो जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए पार्टी हित में दिन-रात काम करूंगा। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।