अटेर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. भदौरिया ने ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया गुरुवार को ग्राम सौरा, अहरौलीघाट, तरसोखर, नावलीहार, खारिक, कठेलन का पुरा, कदौरा, नारीपुरा, रैपुरा, घिनेची, अटेर, नावली वृंदावन, खौराट में घर-घर में जनसंपर्क कर भाजपा को जीतने के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा। उनका जगह-जगह गांव की चौपाल पर पुष्प हार पहनकर स्वागत किया और उन्होंने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
भाजपा प्रत्याशी एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए अटेर की जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जनसंपर्क में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, विधानसभा संयोजक शैलेन्द्र पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।