गोहद में भाजपा का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

सेक्टर प्रमुखों की बैठक में हुआ निर्णय

भिण्ड, 01 नवम्बर। गोहद विधानसभा भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार में गति प्रदान करने के चुनाव कार्यालय पर सेक्टर प्रमुखों की बैठक विधानसभा प्रभारी अवधेश सिंह कुशवाह, विधानसभा प्रभारी रामबाबू उपाध्याय, कमल सिंह तोमर के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में गोहद नगर मण्डल, गोहद ग्रामीण मण्डल, मालनपुर, चितोरा एवं मौ मण्डल के 17सेक्टरों के प्रमुख उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि दो नवंबर को सभी सेक्टरों में एक साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया जाएगा, जिसमें मालनपुर मण्डल में कमल सिंह तोमर, गोहद ग्रामीण मण्डल में रामबाबू उपाध्याय, गोहद नगर मण्डल में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य, मौ मण्डल में अवधेश सिंह कुशवाह, चितोरा मण्डल में चन्द्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में जनसंपर्क किया जाएगा।