संकुल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 01 नवम्बर। मौ के तहसील के अंतर्गत आने वाले शा. कन्या उमावि मौ में अतिथि शिक्षकों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार मौ कन्या संकुल प्राचार्य को एक ज्ञापन दिया, जिसमें अतिथि शिक्षकों की रिक्वेस्ट भेजने हेतु आवेदन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को आज तक जॉइनिंग नहीं दी गई, जबकि एसएमसी समिति द्वारा ठहर प्रस्ताव कार्यालय को पोर्टल पर दर्ज करने हेतु भेज दिया गया है। लगभग आधा दर्जन अतिथि शिक्षकों ने कहना है कि संबंधित संस्था प्राचार्य उक्त अतिथि शिक्षकों से निजी रूप से द्वेश की भावना रखते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई संकुलों पर बिना डीएड, बीएड के अतिथी शिक्षकों को रखा गया है। 27 अक्टूबर को भोपाल से अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्ञापन देने वाले अतिथि शिक्षकों में नरेश सिंह, परशराम, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर आदि का कहना है कि हम सब अतिथि शिक्षकों की पोर्टल पर जॉइनिंग दें।