मिहोना थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 31 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं सायबर सेल को मुखबिर तंत्र विकसित कर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में मिहोना थाना पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय नाका अंतियनपुरा से 100 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर को मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.0654 पर दो व्यक्ति स्मैक रखकर एमपी-यूपी बॉर्डर चैकिंग नाका से ब्रिकी को लिए उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में है। उक्त सूचना पर से तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मिहोना ने मय हमराही बल के मुखबिर द्वारा बताऐ अनुसार अंतियनपुरा मप्र-उप्र सीमा पर स्थित चैकिंग पॉइंट पर चैकिंग लगाई, कुछ देर बाद एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल चैकिंग पॉइंट पर आई, जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे, जिन्हें पर पुलिस फोर्स की मदद से रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो दोनों आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक 50-50 ग्राम अबैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। जिसे मौके पर विधिवत जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना मिहोना में अपराध क्र.145/23 धारा 8.21 स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से स्मैक प्राप्त करने के स्त्रोत व अन्य साथियों की जानकारी संबंध में पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मिहोना राजेश सातनकर, सायबर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक प्रमोद तोमर, सउनि सत्यवीर सिंह, राजकुमार, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सत्येन्द्र यादव, शकील, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, हरपाल, यतेन्द्र राजावत, जितेन्द्र गुर्जर, प्रदीप तोमर, रोहित, मनोज एवं आरक्षक चालक धर्मेन्द्र तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।