सरसों व्यापारी के यहां इनकम टेक्स टीम की रेड

कार्यालय का ताला तोडकर किए महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

भिण्ड, 31 अक्टूबर। शहर के एक सरसों व्यापारी के घर और कार्यालय पर मंगलवार की अल सुबह इनकम टैक्स विभाग द्वारा रेड की गई। लगभग आधा दर्जन गाडियों में सवार होकर इनकम टैक्स की टीम भिण्ड पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार इटावा रोड पर शनि जैन की जयेन्द्र ट्रेडिंग के नाम से फर्म है जिसके द्वारा सरसों का व्यापार किया जाता है। मंगलवार को अल सुबह आधा दर्जन गाडियों में सवार होकर आगरा मण्डल के एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में इनकम टेक्स विभाग की टीम उनके आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। शनि जैन मौके पर नहीं मिले, टीम ने उनके पिता को अपने साथ में लेकर कार्रवाई शुरू की। चाबी न मिलने पर टीम ने पंचनामा बनवाकर और उनके पिताजी की सहमति से दुकान का ताला तोडकर छानबीन की और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।