मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप गतिविधियों से अधिक से अधिक प्रयास करें

भिण्ड जिले में प्रेक्षकों ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की, जिला निर्वाचन की टीम को दिए निर्देश

भिण्ड, 31 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए आए प्रेक्षकों ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए की जिले में निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव कराया जाना ही हम सबकी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आरओ, एआरओ सेक्टर अधिकारी और पुलिस लगातार आम जनता के मध्य विश्वास का वातावरण बनाने के लिए लगातार ड्रिल और अन्य कर्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिले में एसएसटी, एफएसटी और जांच नाकों पर चौकिंग कार्रवाई लगातार जारी रहे। सीमावर्ती जिला होने के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी जांच की जाए। जिससे जिले की पांचों विधान सभा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित हो। इसके लिए भी आम जनता में विश्वास का वातावरण बने उसके लिए पोलिंग स्तर पर भी बूथ अधिकारी मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहें। अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे आम जनता में विश्वास का वातावरण निर्मित हो और अधिक से अधिक लोग मतदान का प्रयोग करें। समीक्षा बैठक में भिण्ड विधानसभा के प्रेक्षक पंकज यादव, लहार के प्रेक्षक कन्हूराज एच. बगाटे, मेहगांव के प्रेक्षक कृष्ण कुमार सिंह, अटेर के प्रेक्षक मोहम्मद रोशन और गोहद के प्रेक्षक नवदीप शुक्ला, सामान्य प्रेक्षकों के साथ व्यय प्रेक्षकों ने भी विधानसभा चुनाव संबंधी अन्य विषयों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, उप निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, पांचों विधान सभा के रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में प्रेक्षकों ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित हो कि मतदान ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी कर्मचारी पोस्टल बैलेट का उपयोग कर मतदान अवश्य करें। निर्वाचन कार्य में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं किया जाये और कोशिश करें की मतदान में लगे कर्मचारी भी इसका उपयोग नहीं करें। प्रेक्षकों ने संवदेनशील और अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों की भी समीक्षा की और अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और ईव्हीएम मशीन, पोलिंग स्टेशन की जानकारी, मतदाताओं की संख्या स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण और मतगणना के संबंध में भी जानकारी ली।