ग्राम कनावर और नहटोली में दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ
भिण्ड, 31 अक्टूबर। मतदान का पर्व निरंतर जारी है, अब हम सबकी बारी है, इस पर्व में अपनी भागीदारी करें। क्योंकि भिण्ड के लोग जब संकल्पित होते हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। भिण्ड जिले की कम मतदान प्रतिशत की स्तिथि को सुधारना है, इसमें आप सभी की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है। यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने कही। वे स्वीप प्लान अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव सहित कनावर ग्राम से विजय सिंह भदौरिया, ज्ञानेन्द्र सिंह, सत्यनारायण ओझा, पुत्तन सिंह, रिंकूसिंह, केशव सिंह, वहीं नाहटोली से राहुल मिश्रा, संतोष शर्मा, नरेन्द्र भदौरिया, दरोगा खां, कमल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र सिंह ने एवं आभार प्रदर्शन सत्यनारायण ओझा ने किया।
कनावर स्थित शाला परिसर में जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने कहा आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि पिछली बार हमारा जिला सबसे कम मतदान के रूप में अंतिम क्रम में रहा, इसे अग्रिम पंक्ति में लाना है, इसलिए आप सभी लोग भागीदारी करें। इस हेतु ऐसे प्रयास की जरूरत है। मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट जरूरी है। इसलिए वोट का महत्व समझें, अपने अधिकारों के लिए सभी लोग वोट दें। इस दिवाली जो लोग बाहर हैं वे आएंगे उन्हें रोकें और मतदान के महापर्व में वोट करने के लिए कहें। नहटोली में भी जिला पंचायत सीईओ ने अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया।
स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि कनावर सदैव से सुर्खियों में रहा है और जो ठाना है वह करके दिखाया है। अब मतदान में भी आपको अपनी भागीदारी करना है। नकल रोकने में भिण्ड सफल रहा, इसी प्रकार मुझे विश्वास है कि मतदान प्रतिशत में भी सफल होगा। इस कुरीति को आपके माध्यम से उखाड फेंकें, इसमें आप बालिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, यदि आपने बीडा उठाया तो जरूर पूरा होगा। आपके यहां जो भी वोटर हैं उन सबको वोट देना है। वैमनस्यता को त्यागें और प्रेम को अंगीकार कर अच्छे भाव से मतदान करें। अब समय है भिण्ड जिले में सर्वाधिक मतदान हो इस हेतु आप भी प्राणपण से लग जाएं।