भिण्ड, 28 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. आसित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक कराऐ जाने हेतु अवैध शराब माफियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दबोह थाना प्रभारी निरीक्षक परमानंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समथर तिराहा दबोह से मरूती कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना पुलिस को गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मारुती 800 कार क्र. डी.बी.सी.7814 में अवैध शराब रखी है, जो दबोह से पण्डोखर जिला दतिया तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर से पुलिस ने समथर तिराहा दबोह से आरोपी अजमेर सिंह पुत्र पूरन सिह खंगार उम्र 38 साल निवासी तालगांव, थाना पंडोखर, जिला दतिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कार, 12 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए एवं कार की कीमत एक लाख बताया गई। आरोपी को जेआर पर न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दबोह परमानंद शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर, विष्णु बंसल, आरक्षक विकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।