10 कट्टे एवं पांच कारतूस एवं एक मोटर साइकिल जब्त
भिण्ड, 28 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शहर कोतवाली थाना पुलिस ने द्वारा बेटी बचाओ चौराहे से 315 बोर के 10 कट्टे, पांच जिंदा कारतूस एवं एक बजाज मोटर साइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मां-बेटी चौराहे के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटर साइकिल पर अवैध हथियार बेचने के लिए खडे हैं। सूचना पर से कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया व स्टाफ ने उक्त स्थान पर रेड कार्रवाई को दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी शहर कोतवाली, देहात थाने में कई प्रकरण पंजबद्ध हैं। एक आरोपी पूर्व में हरियाणा जेल में भी हथियारों की तस्करी में बंद रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 315 बोर के 10 कट्टे, पांच जिंदा कारतूस एवं एक बजाज मोटर साइकिल बरामद की गई। बरामद मशरूके की कुल कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से हथियारों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है कि हथियार किस प्रयोजन से लाए गए थे, दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी अवैध हथियार के कई प्रकरण दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में शहर कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, सुनील सिकरवार, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, त्रिवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, रमाकांत शर्मा, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, महिला आरक्षक शिवानी भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।