आरा मशीनों की जांच करने में लापरवाही पर दिया नोटिस
भिण्ड, 28 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 26 अक्टूबर को लहार क्षेत्रांतर्गत स्थित दो आरा मशीनों का निरीक्षण किया, जिसमें एक के पास वैध दस्तावेज पाए गए तथा दूसरी आरा मशीन संचालक के पास कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। जिस पर आरा मशीन को सील कर जप्त करने की कर्रवाई की है थी।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने डिप्टी रेंजर वन विभाग लहार हरीश भदौरिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा कि निरीक्षण उपरांत संज्ञान में आया कि डिप्टी रेंजर वन विभाग लहार हरीश भदौरिया द्वारा लहार क्षेत्रांतर्गत समस्त आरा मशीनों का निरीक्षण नहीं किया गया और न ही इस संबंध में कुछ बताया गया। इससे कर्तव्य के प्रति लापरवाही और ऐसे कृत्य में संलिप्तता प्रतीत होती है शासकीय कर्तव्य के प्रति संदेहास्पद स्थिति उत्पन्न होती है। उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 1, 2, 3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ कर्तव्य विमुखता का परिचायक है। कलेक्टर भिण्ड ने इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अंदर समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।