लहार से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश, मेहगांव शुक्ला एवं गोहद से आर्य ने किए नामांकन दाखिल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं सांसद संध्या राय रहे मौजूद

भिण्ड, 26 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष लहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डी, मेहगांव से राकेश शुक्ला एवं गोहद से लालसिंह आर्य के समर्थन में उनके नामांकन पत्र दाखिल कराए। इस अवसर सांसद संध्या राय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी बूथ के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मप्र को बीमारू राज्य बनाकर गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने योजनाओं को दोबारा से प्रारंभ कर गरीबों का दिल जीत है। हम केन्द्र और राज्य सरकार की विकास जनकल्याणी योजनाओं को लेकर के जनता के बीच जा रहे हैं।

नामांकन पत्र दाखिले के समय प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, मप्र शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नीतिश शर्मा, निगम उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा भी मौजूद थे।

भिण्ड के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह ने भी नामांकन दाखिल

भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उसके साथ उपेन्द्र सिंह कुशवाह मौजूद थे।