नामांकन प्राप्ति के चौथे दिन 12 नामांकन पत्र हुए दाखिल
भिण्ड, 26 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भिण्ड जिले की विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड एवं लहार से कांग्रेस प्रत्याशियों ने रिटर्निंग आफीसर के समक्ष अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
अटेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत सत्यदेव कटारे ने अपनी मां मीरा कटारे के साथ कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन फार्म जमा किया। उधर भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी अपने काफिले के साथ शहर के खण्डा रोड पर आमसभा को संबोधित करने के बाद उनकी रैली परेड चौराहा, गोल मार्केट, बजरिया होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फार्म जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र अटेर से दो, भिण्ड से पांच, लहार से दो, मेहगांव से दो, गोहद से एक नामांकन हुआ जमा
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होने के बाद से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। चौथे दिन गुरुवार को अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव, गोहद विधानसभा क्षेत्र से 12 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर सोमवार तक प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक प्रत्याशी दो नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। शनिवार 28 अक्टूबर एवं रविवार 29 अक्टूबर को शासकीय अवकाशों में नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे। गुरुवार को नामांकन के चौथे दिन विधानसभा नौ-अटेर से दो, 10-भिण्ड से पांच, 11-लहार से दो, 12-मेहगांव से दो, 13-गोहद से एक नामांकन प्राप्त हुए हैं।